असामाजिक तत्वों ने जबरन रोका निर्माणाधीन स्कूल का काम



हिसार: हरियाणा के ज़िला हिसार के एक गांव - बास में ऊषा रानी प्रांतीय शिक्षा विभाग से सेवानिवृत होने के पश्चात अपनी ज़मीन पर लोगों की भलाई के लिए एक स्कूल का निर्माण करवा रही हैं उनका आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति - जगता पुत्र सज्जना, निर्माणाधीन भवन में  अवैध क़ब्ज़ा करने नीयत से बार-बार बाधा पहुंचा रहा है। साथ ही वह गांव के अन्य लोगों को भी झूठ बोलकर भड़काता रहता है।

ऊषा रानी स्थानीय बच्चों के उत्थान के लिए स्कूल का निर्माण कर रही हैं। उनका कहना है कि उनकी ज़मीन पर कुछ लोग अवैध क़ब्ज़ा जमाने की फिराक में हैं और स्कूल के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने की लगातार कोशिशें करते रहते हैं।

ऊषा रानी आरोपित व्यक्ति के बारे में पहले भी पुलिस और प्रशासन को शिकायत दे चुकी हैं। उनके अनुसार, यह व्यक्ति आपराधिक प्रवृति का है, जिसके प्रमाण उनके सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हैं। हाल ही में इस व्यक्ति ने कुछ गुंडों के साथ मिलकर निर्माणाधीन स्कूल के मुख्य द्वार को ईंटों और सीमेंट के खम्बे लगाकर बंद कर दिया, जिससे स्कूल का निर्माण कार्य रोकना पड़ा।  

आरोप है कि जगता स्कूल में काम कर रहे स्थानीय लोगों और निर्माण कार्य से सम्बंधित अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका है । किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और स्कूल का काम सुचारु रूप से करवाने हेतु उषा रानी द्वारा पुलिस और प्रशासन से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की गयी है।

Comments