बिसौली के पलई गांव में खुरपका रोग से 20 मवेशी मृत, बदायूं जिला प्रशासन की निष्क्रियता से बीमारी बढ़ने का खतरा

बदायूं, 24 जनवरी, 2022: बिसौली तहसील के ग्राम पलई में खुरपका रोग से मवेशियों की एक के बाद एक मौत होती जा रही है, परंतु बदायूं जिला प्रशासन की ओर से अभी कोई सुध नहीं ली गयी है। ग्रामीण इस बीमारी से परेशान हैं और खबर लिखे जाने तक 20 से अधिक मवेशियों की मृत्यु खुरपका रोग के कारण हो चुकी है।

 

खुरपका रोग के कारण मृत मवेशी 

पलई के निवासी एक युवा, मुकेश यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पशुओं की खुरपका बीमारी से ग्रामवासी त्रस्त हैं और अब तक 20 से अधिक पशुओं की असमय मृत्यु हो गयी है। अनेक मृत पशु गांव की मुख्य सड़क के किनारे पड़े हैं, जिससे बदबू के अलावा मनुष्यों को भी बीमार होने का खतरा पैदा हो गया है। यह रोग गाय और भैंस दोनों तरह के मवेशियों को हो रहा है।

मुकेश का कहना है कि पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया गया है, लेकिन सरकारी स्तर पर कोई सुध लेने वाला नहीं है। जिला प्रशासन को इस दिशा में तत्काल आवश्यक उपाय करने चाहिए ताकि आगे अन्य नुकसान को रोका जा सके।

Comments