एसएमईबिज़ ने सौ तरह की सेवाएं प्रदान करने का कीर्तिमान बनाया

 


नई दिल्ली: एसएमईबिज़ कंपनी ने व्यापार की तरक्की के लिए 100 तरह की सेवाएं प्रदान करने के क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी प्रचार-प्रसार के अनेक क्षेत्रों में सेवाएं दे रही है, जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, विज्ञापन, विक्रय, मार्केटिंग, जन-संपर्क (देश एवं विदेशों में), लीड जेनरेशन, सोशल मीडिया प्रमोशन, ब्रांडिंग, वित्त, बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफार्म, व्यापारिक कार्यक्रमों का आयोजन, बिजनेस अवार्ड शो, व्यापारिक सम्मेलन, एक्सपो, सम्मेलन, बिजनेस संबंधी प्रशिक्षण, बिजनेस मार्गदर्शन, बिजनेस कार्यशाला, बिजनेस को टिकाऊ बनाने और बिजनेस की तरक्की के कार्य आदि।

एसएमईबिज़ उद्यमियों, उद्यमी फोरम, औद्योगिक संघ तथा समाज सेवा और अन्य सभी तरह के आयोजनों में भी सहयोग करती है।

ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने एसएमईबिज़ की सेवाओं की प्रशंसा की है और 2020 के संस्करण में इसे शामिल किया है। एसएमईबिज़ ने इस सम्मान के लिए डॉ. दिनेश गुप्ता का आभारी व्यक्त किया, जो पार्लियामेंट ऑफ वर्ल्ड कंस्टीट्यूशन एसोसिएशन यूएसए के सदस्य हैं। साथ ही वह ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मुख्य संपादक हैं।

एसएमईबिज़ के सीईओ जितेंदर चावला ने सभी सेवाओं के लिए मनी बैक गारंटी देने की घोषणा की है, जिनमें शामिल हैं- व्यापार विकास, डिजिटल विज्ञापन, मार्केटिंग, बिक्री, सभी प्रकार के विज्ञापन, थोक एसएमएस, थोक ईमेल, सोशल मीडिया विज्ञापन, आईवीआर, टोल फ्री, ऑनलाइन ब्रांडिंग, मोबाइल मार्केटिंग, लोन, मिनी वेबसाइट बनाना, वेबसाइट डिजाइनिंग, पीआर मीडिया सेवाएं, बिजनेस टु बिजनेस पोर्टल, रेडियो विज्ञापन, टीवी विज्ञापन, बी 2 बी विज्ञापन, बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म, बिजनेस ईवेंट और बिक्री आदि। 

एसएमईबिज़ सभी प्रकार की सेवाओं में ग्राहक की संतुष्टि का ध्यान रखती है। विश्व के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जहां एसएमईबिज़ जैसी एक कंपनी, व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सर्वाधिक प्रकार की सेवाओं के साथ उद्यमियों की मदद कर रही है। एसएमईबिज़ का ध्यान कम खर्च में व्यवसाय वृद्धि और बिक्री बढ़ाने में डिजिटल मीडिया प्रौद्योगिकी के उपयोग पर है।

साथ ही, एसएमईबिज़ लगातार नये समय के हिसाब से मार्केटिंग और बिजनेस के वैश्वीकरण हेतु सर्वोत्तम सेवाएं देने की दिशा में काम कर रही है। एसएमईबिज़ बिजनेस की तरक्की के लिए सभी कार्यक्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जितेंदर चावला ने कहा कि एसएमईबिज़ मोटे तौर पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा छोटी, मध्यम और सूक्ष्म स्तर की इकाइयों एवं उद्यमियों को उचित बजट में सहयोग सेवाएं प्रदान कर रही है। इन दिनों सोशल मीडिया की मदद से ग्राहक की रुचियों, पसंद और व्यवहार के बारे में अंदाजा लगाना अपेक्षाकृत आसान होता है, जिससे सही तरीके से मार्केटिंग करने में मदद मिल जाती है। इसके अलावा, एसएमईबिज़ किफायती मूल्य निर्धारण के साथ प्रभावी व्यवसाय विकास संबंधी गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके अलावा, एसएमईबिज़ का मानना है कि अगर व्यापार बढ़ेगा, तो नये रोजगारों का सृजन होगा, क्योंकि उद्यमी समाज के लिए कामकाज के अवसर मुहैया कराते हैं।

इसलिए, एसएमईबिज़ का फोकस सभी लघु, मंझोले और सूक्ष्म स्तर के प्रतिष्ठानों, उद्यमियों, महिला उद्यमियों और लघु व्यवसाय संचालकों द्वारा डिजिटल मीडिया के उपयोग से लागत, समय, ऊर्जा में बचत करने पर केंद्रित है।

इसके अलावा, एसएमईबिज़ के सीईओ जितेंदर चावला की पहचान एक जाने-माने लीडरशिप विशेषज्ञ, ब्रांडिंग, सेल्स एवं बिजनेस ग्रोथ एक्सपर्ट तथा मार्केटिंग बिजनेस कोच के रूप में है। इसके अलावा, उन्हें एक वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाता है और वह अनेक एमएसएमई बिजनेस, स्टार्टअप, उद्यमिता आयोजनों, बिजनेस वृद्धि कार्यक्रमों और डिजिटल मार्केटिंग आयोजनों से जुड़े हुए हैं। साथ ही, एसएमईबिज़ (जोकि एक संपूर्ण डिजिटल विज्ञापन एजेंसी है), डिजिटल मीडिया पार्टनर, ऑनलाइन डिजिटल एडवरटाइजिंग पार्टनर और एसोसिएट पार्टनर के रूप में कई सारी बिजनेस ईवेंट्स, अवार्ड शो, स्टार्टअप समिट, मार्केटिंग समिट, बिजनेस ग्रोथ ईवेंट्स और सोशल ईवेंट्स से जुड़ी हुई है। BlogsWire

 

Comments